साल का सबसे खूंखार मौसम यहां है। चिलचिलाती गर्मी हर किसी को राजधानी शहर में घर के अंदर रख रही है, लेकिन गर्मी को आप नीचे नहीं जाने देते। ‘दिलवालों की दिल्ली ‘ में आप में खोजकर्ता को खुश करने के लिए बहुत कुछ है – हां, गर्मियों के दौरान भी! भारत की राजधानी दिल्ली में दिल्ली वाले हर विकेंड हैंगओवर नाइटस पार्टी में नाइट लाइफ को सही मायने में एंजॉय कर रहे हैं,
हैंगओवर नाइटस की नाइटलाइफ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी के पास काफी नाइट आउट क्लब हैं, जहां पर बेहतरीन खाने से लेकर पार्टी और डांसिंग का मजा उठाया जा सकता है। अगर आप इस शनिवार घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां की एक्साइटिंग नाइटलाइफ को बेहतरीन तरीके से शोकेस करने वाली हैंगओवर नाइटस पार्टी को आपको जरूर विजिट करना चाहिए जो की शनिवार 3 अप्रैल South Delhi (UPGRADE KITCHAN & BAR) में रखी गई हैं जहां आपको चिलचिलाती गर्मी में चिल्ड
Kingfisher Beer , 100 piper, Teachers, Black dog, Jimbeam, Sula Champagne Beera ,Absolute vodka, Smirnoff vodka और साथ ही आपको स्वादिस्ट अनलिमिटेड स्नैक्स VEG और NON-VEG भी मिलेगा.साथ ही साहिल सोंधी की पार्टी सबसे सेफ महिलाओ के लिए इसलिए मानी जाती हैं क्योकि यहां महिलाओ की सुरक्षा की व्यवस्था की जाती हैं.

साथ ही आपको हैंगओवर नाइटस पार्टी में बेस्ट पार्टी कल्चर देखने को मिलेगा। दीवाना कर देने वाले संगीत और बेहतरीन एंबिएंस वाले हैंगओवर नाइटस पार्टी में आप जमकर मस्ती कर सकते हैं।
अगर आप संगीत के शौकीन हैं तो दोस्तों के साथ आपको दिल्ली के हैंगओवर नाइटस पार्टी UPGRADE KITCHAN & BAR
में जरूर जाना चाहिए। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जाएंगे । यह क्लब साउथ दिल्ली में स्थित है। इसके अलावा आप अलग-अलग तरह के म्यूजिक इवेंट्स का मजा ले सकते हैं- जैसे कि कभी सूफी ढोल , संगीत का, तो कभी डीजे नाइट का।

साहिल सोंधी की इस पार्टी में DJ TABY और सेलिब्रिटी व मॉडल गेस्ट साहिल सोंधी की खास दोस्त मॉडल अनीता मेदाली, हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी ये सब साहिल सोंधी की पार्टी में शिरकत करने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here