
राजधानी दिल्ली में स्काईटच मिस एंड मिसिस क़्वीन ऑफ़ इंडिया सीजन 3 का आयोजन 10 अक्टूबर को होने जा रहा है
महिला सशक्तिकरण हेतु होने जा रहे इस प्रतियोगिता के बारे में हमे प्रोग्राम की आयोजक ममता माथुर ने हमे बताया इस प्रतियोगिता में देश के हर हिस्से से महिला और लड़किया हिस्सा लेती है ये प्रोग्राम महिला को आगे बढ़ने और अपना हुनर दिखने का एक अच्छा मौका है स्काईटच फाउंडेशन नाम की संस्था इस प्रतियोगिता को हर साल करती है ताकि महिला अपना हुनर दिखाए और अपना नाम रोशन करे, इस से पहले भी 2 सीजन किये जा चुके है !! अर्चना त्यागी नाम की एक महिला ने सीजन 1 में हिस्सा लिया था वो एक हाउस वाइफ थी और प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा और आज अर्चना त्यागी मिसिस इंडिया इंटरनेशनल, मिसिस यूनिवर्स फ्रॉम फिलिपीअन्स बन चुकी है, इस तरह स्काईटच फाउंडेशन इस प्रोग्राम के दुवारा महिला को आगे बढ़ा रहे है ताकि महिला आत्मनिर्भर बने, प्रोग्राम के आयोजक जावेद खान और ममता माथुर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और आत्मनिर्भर भारत मिशन से काफी प्रभावित है और स्काईटच फाउंडेशन संस्था से महिला को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है ताकि महिला देश का नाम रोशन करे , अगर कोई भी महिला इस प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहती है तो स्काईटच फाउंडेशन की वेबसाइट पर जेक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती है ये सभी जानकारी हमे प्रोग्राम की आयोजक ममता माथुर ने दी !!