होली उन त्योहारों में से एक है जिन्हें सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि अलग-अलग धर्म या देश के लोग भी खेलना पसंद करते हैं. होली पर होने वाली मस्ती, खाना, डांस सब इसे बहुत ही मजेदार बना देता है. कई लोग होली को अपने घर में रहकर खेलना पसंद करते हैं तो बहुत से लोग बाहर जाकर पार्टी करते हैं. दिल्ली में होली से एक दिन पहले दिल्ली की हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी साउथ दिल्ली के HUDBA RESTRO & BAR GK-1 M ब्लॉक मार्किट में इंवेट्स ऑर्गनाइज कर रहे हैं यह क्लब दिल्ली के अंदर काफ़ी फ़ेमस क्लब माना जाता है जो कि बेहतरीन खाने और ड्रिंक्स के लिए मशहूर माना जाता हैं, जहां आप जाकर DJ पार्टी, ऑर्गेनिक कलर, डांस अनलिमिटेड फूड जैसी सुविधाओं के साथ पार्टी कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहें हैं दिल्ली में होने वाले ऐसी पार्टी जहां आप 1599 रुपये में होली पार्टी कर सकते हैं और अपनी होली को और भी खास बना सकते हैं. 28 मार्च 2020 को दिल्ली के HUDBA RESTRO & BAR GK-1 M ब्लॉक पर होने वाली ये पार्टी दोपहर 03:00 से शाम 6 बजे तक चलेगी. इस होली को अगर आप अपने परिवार या फिर लाइफ पार्टनर के साथ ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप हो जाइये हैंगओवर नाइट्स पार्टी में मस्ती करने के लिए तैयार , इस पार्टी की एंट्री में महिलाए बिलकुल फ्री है. इस एंट्री फीस में अनलिमिटेड स्नैक्स आपको मिलेगा . स्नैक्स के अलावा इस पार्टी में DJ, अनलिमिटेड ड्रिंक और ऑर्गेनिक कलर आदि सुविधाएं मिलेगी.

इस पार्टी में केवल DJ, लाइव बैंड, अनलिमिटेड ड्रिंक्स ही नहीं आपको बड़े बड़े सेलिब्रिटी गेस्ट से मिलने का मौका भी मिलेगा , लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए यहां पर कई जानेमाने कलाकार आएंगे , इस हैंगओवर नाइट्स साहिल सोंधी की होली पार्टी में कई बड़ी हस्तिया शिरकत करने जा रही हैं जिसमे से साहिल सोंधी की प्रिय मित्र सिलेब्रिटी गेस्ट हरियाणा की जानी मानी डान्सर मुस्कान बेबी , नेपाल की मशहूर मॉडल एक्ट्रेस नीतू कोइराला और अनिता मैडाली पार्टी में होली की पार्टी को रंगीन बनाएंगी,आपको बता दे हैंगओवर नाइट्स पार्टी के किंग साहिल सोंधी को HUBDA RESTRO & BAR CLUB के मालिक का काफी सहयोग मिला हैं. अगर आप बजट में ही होली सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए है, अधिकतर जगहों पर आपको खाने के लिए अलग से चार्ज देना होता है लेकिन यहां ऐसा नहीं है, तो दोस्तों हो जाइए तैयार बनाये इस बार होली विथ हैंगओवर नाइट्स.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here