अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु होने वाले भूमि पूजन के मोके पर पुरे देश में दिवाली जैसा मोहल देखा गया पर इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शामली शहर में कुछ अगल ही ढंग से इस दिन को मनाया गया दिल्ली की एक NGO विवान वेलफेयर फाउंडेशन (Vivaan Welfare Foundation) की शामली शाखा ने इस शुभ मोके पर शहर के हनुमान टिल्ला चौंक पर पुलाओ का प्रशाद वितरित किया उसके बाद शहर की गरीब बस्तियों के लगभग 300 परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये NGO के अध्यक्ष श्री शुभम सिंघल ने बताया की विवान वेलफेयर फाउंडेशन (Vivaan Welfare Foundation) समय समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है और आने वाले समय में भी गरीब व् असहाय लोगो के लिए निरंतर काम करती रहेगी साथ ही शुभम सिंघल ने बताया की आने वाली जन्मास्टमी के मोके पर भी विवान वेलफेयर फाउंडेशन (Vivaan Welfare Foundation) शहर की सभी गरीब बस्तियों में जाकर दूध , भोजन एवं कपड़ो का वितरण करेगी इस मोके पर रजत लायल , वंश मेहरा, राधे कृष्णा ,सोनू जुनेजा , शुभम निर्वाल, शिवम् अरोरा , अंकित चावला , अनमोल अरोरा , मोहित बालियान आदि मौजूद रहे |