राहुल राणा फिल्म और यरर कंपनी द्वारा आयोजित ऑनलाइन ब्यूटी कांटेस्ट मि० ,मिस, मिसेस, प्रिंस और प्रिंसेस इंडिया ताज में देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।
मि ० में दिल्ली के यतिन , मिस में उत्तराखंड की गुंजन , मिसेस में पुणे की तरुणा , प्रिंस में हरियाणा के कार्तिक और प्रिंसेस में नाइजीरिया(लेगोस) की वंशिका ने जीता इंडिया ताज ब्यूटी पैजेंट का खिताब।
मि ० में उपविजेता रहे दिल्ली के करन और राजस्थान के निशांत तीसरे नंबर पर रहे , वहीँ मिस में दिल्ली की मानसी उपविजेता रही और कोलकत्ता की पोलमी तीसरे नंबर पर रही। मिस में दिल्ली की शिप्रा को मिस कॉंफिडेंट का खिताब मिला।
मिसेस में उपविजेता रही दिल्ली की शिल्पी , तीसरे नंबर पर मुंबई की संगीता , डैशिंग पर्सनालिटी दिल्ली की शिल्की , मिसेस जॉर्जियस(भव्य) राजस्थान की वैशाली , मिसेस अट्रैक्टिव पुणे की प्रियंका ,मिसेस कॉंफिडेंट पुणे की अपूर्वा और मिसेस ब्यूटी विथ ब्रेन दिल्ली की अनीता क्रमश खिताब के हकदार रहे।
वहीँ प्रिंस में उपविजेता रहे पंजाब के मेहरदीप और तीसरे नंबर पर गुजरात के रेहान ने जीता खिताब तो दिल्ली के तेजप्रीत रहे क्यूट फेस और दिल्ली के शिवांश पाठक रहे यंगेस्ट शाइनिंग स्टार।
प्रिंसेस में उपविजेता नाइजीरिया (लेगोस) की दॄष्टि पाटिल , तीसरे नंबर पर दिल्ली की आराध्य , मोस्ट क्रिएटिव फरीदाबाद की जानवी , डैशिंग पर्सनालिटी नाइजीरिया (लेगोस) की मिसीका , मोस्ट टैलेंटेड दिल्ली की आरोही , स्टाइल आइकॉन दिल्ली की निकिता , क्यूट फेस नाइजीरिया (लेगोस) की धावनि , मोस्ट कॉंफिडेंट मुंबई की वंसिका , स्मार्ट पर्सनालिटी दिल्ली की वैधी , ब्यूटी विथ ब्रेन दिल्ली की यादवी , क्रिएटिव सिस्टर मुंबई की येशानि और येसिता , मोस्ट एंटरटेनिंग मुंबई की काव्य , राइजिंग स्टार राजस्थान की हेमाद्रि , शाइनिंग स्टार उत्तर प्रदेश की मेहरप्रीत , मोस्ट अट्रैक्टिव गुजरात की हीर जीतू पटेल और सिंपल एंड स्वीट का खिताब दिल्ली की अपूर्वा ने जीता।
इस प्रतियोगिता को जज दिल्ली की मॉडल यामिनी सिंधी और शिल्पा कठैत ने किया ,दोनों ही काफी प्रतिभाशाली और अनुभवी जज हैं , वहीँ शो के ऑर्गनिज़र और राहुल राणा फिल्म्स के फाउंडर राहुल राणा ने जज का आभार जताया और इंटरनेशनल लेवल पर हुए इस ऑनलाइन ब्यूटी पैजेंट इंडिया ताज का सीजन २ को बड़े लेवल पर करने का भरोसा जताया।
राहुल ने कहा की हमने इंडिया ताज को सितम्बर में शुरू किया लेकिन देश ही नहीं विदेशों से भी लोगो ने बढ़ चढ़कर इसमें प्रतिभाग किया और हमारे इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने रैम्पवॉक के साथ साथ , क्विज और अपने हुनर को भी हमारे साथ साझा किया साथ ही हमारे अनुभवी जज ने प्रतिभागयिओ का वीडियो के माध्यम से ग्रूमिंग सेशन भी करवाया और अपना अनुभव उनके साथ साझा किया जो की प्रतिभागिओ के लिए एक अच्छा अवसर था। इसके साथ ही राहुल राणा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी।