
होली के बाद से ही देश के कई राज्यों में कोरोना फिर से बेकाबू हुआ है, बड़े शहरों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में जब मामले बड़े हैं, तो बड़े शहरों में सख्ती लगाई गई है, देश में कोरोना के मामलों ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी है एक बार फिर सख्त नियमों की वापसी होने लगी है. पिछले साल की तरह ही फिर कई जगह लॉकडाउन लगा है, तो कहीं पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली में देखने को मिल रहा हैं दिल्ली में क्लब, बार , रेस्टोरेंट सब बंद करदिए गए हैं, इसी को देखते हुए हैंगओवर नाईट्स के पार्टी किंग एंड मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी दिल्ली वालो की सेवा में लगे हैं साहिल सोंधी पिछलेे एक महीने से खाना राशन वितरण कर रहे हैं , साहिल सोंधी ने खाना राशन वितरण करते समय मिडिया से बचना जरूरी समझा , साहिल सोंधी का कहना हैं कि दूसरो की सेवा अगर दिखा कर प्रचार करके की जाए तो वह सेवा नही दिखावा हैं इसलिए मैं पिछले एक महीने तक मिडिया की सुर्खियों में नही आया, साहिल ने कहा कि यह वही दिल्ली वाले हैं जिन्होने मुझे किंग बनाया हैं तो इस किंग का फर्ज बनता हैं कि दिल्ली के हर एक व्यक्ति कि मदद करके उसको अपने दिल में जगह दे मेरी हैंगओवर नाइटस पार्टी की टीम 24×7 उपस्थित हैं.
तो वही जब हमारे संवाददाता हनी महाजन ने साहिल सोंधी से पार्टी को लेकर सवाल पुछा तो उन्होने कहा कि पार्टी से बड़ी दिल्ली वालो की सुरक्षा हैं पार्टी करेंगे जब लाॅकडाउन खुलेगा , उन्होने कहा कि मेरे प्यारे दिल्ली वालो की सुरक्षा के लिए हम कुछ दिन न पार्टी गुरूग्राम जैसे साईबर हब सीटी में कर सकते हैं. जहां पुरी नाईट हैंगओवर नाइटस का दिल्ली वाले लुत्फ उठा पाएंगे क्योकि कोरोना ने लोगो के मन में ऐसा भय बना दिया हैं जिससे सब एंटरटेन होना चाहते हैं और हैगओवर नाइट्स ही एक एंटरटेन का और सबको साथ लेकर चलने का एक परिवार हैं.चलिए आपको बताते हैं अगर साहिल सोंधी गुरूग्राम साईबर हब सिटी में पार्टी करते हैं तो क्या होगा खास.यह जगह खाने में सस्ती है तो कॉकटेल के लिहाज से महंगी। तो अगर आप साहिंल सोंधी पार्टी जोएन करते हैं तो अच्छा है आप यहां का रुख करें। यहां पार्टी के लिए आपको वीकेंड तक का इंतजार नहीं करना पड़ता। मंडे को भी फ्राईडे जितनी ही रौनक नज़र आती है। यहां ज्यादातर क्लब में आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स भी दिखाई देंगे। जो आपकी शानदार फोटोज़ क्लिक करते हैं। कुछ एक जगहों पर लाइव म्यूज़िक मूड सेट करती है तो बाकी जगहों पर थिरकने के लिए डीज़े का साउंड काफी होता है। लाइव म्यूज़िक। जिसमें सिंगर्स से आप अपनी पसंद का गाना सुन सकते हैं। यहां की ज्यादातर जगहों पर ओपन एरिया में बैठने का इंतजाम होता है जो माहौल को और भी एन्जॉयफुल बनाता है।अगर आपको अलग-अलग फ्लेवर्स के हुक्के का मजा लेना हो तो इसके लिए आप लाॅकडाउन के बाद हैंगओवर नाइट्स पार्टी का रुख करें।