मोटरसाइकिल पर सादे कपड़ों में निकले पुलिस अधीक्षक शामली , लॉक डाउन की
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मातह॒तों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश |

कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन किया गया है| समूचे प्रदेश में भी लॉक डाउन व्यवस्था प्रभावी है। जनपद शामली में भी कोरोना पॉज़िटिव के कई मामले आये हैं। इस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लॉक डाउन को और अधिक प्रभावी बनाए जाने तथा सख्ती से इसका अनुपालन कराए जाने के संबंध में आज दिनांक 21.04.2020 को पुलिस अधीक्षक शामली सुबह-सुबह मोटरसाइकिल से सादे वस्त्रों में शामली शहर के भ्रमण को निकले | उनके द्वारा शामली में फव्वारा चौक , विजय चौक , बड़ा बाजार , अयोध्या चौंक, नौ कुआं, गांधी चौक, सुभाष बाजार, माजरा रोड, टंकी रोड, मंडी जवाहर गंज, मंडी मार्स गंज, मिल रोड, अजंता चौंक, दिल्ली रोड, दयानंद नगर, गुलशन नगर, का भ्रमण किया। भूमण के दौरान पाया गया कि लॉक डाउन के दौरान दी जाने वाली छूट में कुछ दुकानदारों द्वारा ऐसी दुकानों को भी खोल दिया गया जो आवशयक वस्तुओं की श्रेणी में नही आती । पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण में ये भी पाया कि कुछ लोग मोहल्लों में अनावश्यक ,अकारण , बिना मास्क के भी कहीं-कहीं खड़े हैं । उनसे जानकारी किए जाने पर बाहर होने का कोई उचित कारण नहीं बता पाए ऐसे लोगों पर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने तथा मास्क ना पहने जाने पर SHO कोतवाली को उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश किए हैं । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अपने भ्रमण में पाया कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के संबंध में भी लोग बिना किसी उचित कारण के बाहर निकल रहे हैं।

जिन पर कार्यवाही किए जाने के लिए टीएसआई को निर्देशित किया | पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी श्री प्रेमवीर राणा तथा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में बाजार में केवल वही दुकान खुले जो अनुमन्य हैं और तय समय के बाद कोई दुकान खुली न रहे | दुकानदारों से भी अपील की , कि लॉक डाउन का समय ध्यान में रखते हुए समय से ही दुकानों को बंद कर अपने घरों को पहुंच जाएं। लॉक डाउन के दौरान गली मोहल्लों में कोई भी व्यक्ति वाहर नहीं होना चाहिए। यदि बाहर पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाहीकी जाए | भविष्य में भी उनके द्वारा इसी प्रकार से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा।

पुलिस को प्रत्येक दशा में लॉक डाउन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करना है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके | सभी नगरवासियों से पुनः अपील है कि कृपया लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें ये आपके और समाज़ के हित मे है। अत्यंत गम्भीर इमरजेंसी की दशा में ही घर से बाहर निकले , वो भी मास्क लगा कर । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here