विकास के अभियान का आज लगातार 32 वा दिन है और इस अभियान में विकास ने 1450 के आस पास परिवारों को राशन के पैकेट दिए है।अपने इस अभियान के बारे में विकास बताते है की वो जब राशन बाटने जाते है तो कहीं ये नही बताते की वो कौन है। और विकास ने कहा की जिनको वो राशन देते है उनकी सिर्फ ये जानकारी वो जुटाते है की वो लोग वर्तमान में कोरोनॉ वायरस की वजह से उनकी आजीविका रुकी है।
विकास ने कहा की उनका मकसद सिर्फ सहायता करना है ओर वो दूरस्थ गावो तक पहुचे है जहां जरूरत है चाहे को कोटाबाग के गांव हो या भीमताल ब्लॉक के पहाड़ पर पैदल 6 किलोमीटर भादुनि या 8 किलोमीटर पहाड़ पर मोरा हो या फिर टाडा जंगल के खतते हो या फिर हल्द्वानी के सुगम स्थल
विकास ने बताया की इस अभियान में वो खुद कच्चा राशन दे रहे है और साथ ही उंचापुल में साई मंदिर का प्रसादालय बनाया गया है जिनमे रोज 36 दिन से लगभग 300 लोग भोजन करते है।साई मंदिर से अब तक 11000 भोजन के पैकेट बाटे जा चुके है।

सहयोग अभियान के 32 दिन पूरे:आज सहयोग अभियान के लगातार 32 वे दिन चकलवा के गुज्जरपुर बंकी ओर देवीपुरा में ऐसे लोगो को राशन के पैकेट का सहयोग किया गया जिनकी आजीविका लॉक डाउन से रुक गई है।
विक्रम जंतवाल, मदन मोहन देउपा,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चंद्र,हरीश अटवाल,ललित सत्याल ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here