अहमदाबाद – युवा बिजनेसमेन, युवा नेता एवम् लेखकश्री महर्षि देसाई (अहमदाबाद, गुजरात) व्यवसायिक रूप से सॉशिअल मीडिया मार्केटिंग तथा सेलिब्रिटी मेनेजमेन्ट के क्षेत्र में प्रवृत्त है महर्षि देसाई के कारोबार क्षेत्र में मूवीज प्रॉडक्शन, मूवी प्रमॉशन मेनेजमेन्ट, ब्रान्ड प्रमॉशन, ऍडवर्टाइज मेकिंग, पी.आर मीडिया प्रमॉशन मेनेजमेन्टमुख्य है.
आप के क्लायन्ट में जानी-मानी कंपनीयाँ, अग्रणी राजकीय नेतागण तथा टी.वी. – सिनेमा क्षेत्र के कलाकारों ईत्यादि सामिल है.
आप का जन्म दिनांक 27 नवम्बर, 1994 को बलसार (गुजरात) में हुआ. आपने ईलेक्ट्रिकल ईन्जिनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद बी.सी.ए. स्नातक की ऊपाधि भी प्राप्त की है.
आपने युवाओं को ध्यान में रखते हुए गुजराती प्रेरणात्मक लेखों की किताब “युवा जोश”(प्रथम संस्करणसन् 2018) भी लिखी है. जिस को पाठकों का अभूतपूर्व सत्कार भी मिला है.

प्रधान मंत्रीश्री नरेन्द्र मोदीजी जब गुजरात के मुख्य मंत्रीश्री थे, तब उन से दिनांक 15 जून, 2011 को केवल सत्तरह वर्ष की आयु में आपने मुलाकात की थी. ईस मुलाकात के बाद उन से आप का मिलने का क्रम जारी रहा और आप को समाज एवम् देश के लिए कुछ कार्यप्रदान करने की प्रेरणा मिलती गई.
आपने सन् 2013 में बिनराजकीय, समाजसेवी संगठन “नमो गृप फाउन्डेशन” (पंजिकृत) की स्थापना की. आपने सन् 2013 में ही “नमो टाईम्स्” सामयिक की स्थापना की. ईस पत्रिका के आप स्थापक सम्पादक है.
आप की अगुवाई में “नमो गृप फाउन्डेशन”संस्थान के अभी तक देश-विदेश में कुल मिलाकर 1.50 लाख सदस्य है.भारत के 19 राज्य में कार्यरत है. तथा विदेशों में अमरिका, ईंग्लेन्ड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण आफ्रिका,दुबई में भी कार्यरत है.
आप के नेतृत्व में “नमो गृप फाउन्डेशन” की ऑर से देश-विदेश में विविध प्रकार के जनहित एवम् समाजसेवा के कार्यों को किया जा रहा है. जिन में जनजागरण अभियान तथा जनचेतना अभियान प्रमुख कार्य है. ईस कार्यों में दिन-प्रतिदिन युवाऔं को जोडने का कार्य भी संघशक्ति का प्रमुख उदाहरण बनता है.
आप के मार्गदर्शन में“नमो गृप फाउन्डेशन” की ऑर से देश में एकता, स्वाभिमान, देशप्रेम, समाज सेवा, लोकशाही कार्यप्रणालि एवम् जागृत मतदाता अभियान, नागरिक अधिकार, शिक्षण, रोजगारी, जनजागृति अभियान जैसे जनचेतना कार्यों में सक्रिय योगदान है. यह संस्था सरकार की विविध कल्याणकारी योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य भी होता है.
आप सन् 2014 से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आई.टी. प्रकॉष्ट, अहमदाबाद जिल्ला कन्वीनर के पदभार पर भी सेवारत है. जिस के जरिये आप जनता और पार्टी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोडने का कार्य प्रदान कर रहे है. आज सन् 2020 में आप छह सालों से लगातार ईस पद पर चूनते रहे हैं.
आपने जनसमाज के विविध क्षेत्र के महानुभावों के कार्यप्रदान को सन्मानित करने के उद्देश्य से सन् 2015 में “ध प्राईड ऑफ ईन्डिया” ईनिशियेटिव की स्थापना की. ईस संस्थान के आप स्थापक अध्यक्ष है.
आप सन् 2016 से “क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ध ब्लाईन्ड – गुजरात”के उपाध्यक्ष पद उपर सेवारत है. आप के मार्दगर्शन में गुजरात के तीन खिलाडी ने देश की ब्लाईन्ड क्रिकेट टीम में अच्छा प्रदर्शन भी किया, ईतना ही नहि आप के मार्गदर्शन में भारतीय ब्लाईन्ड क्रिकेट टीमने विश्व कप सहित अनेकानेक एवार्डज – खिताब भी प्राप्त किए.
आप सन् 2018 से “गुजरात ब्लाईन्ड फूटबॉल फेडरेशन – गुजरात” के उपाध्यक्ष के पदभार को भी संभाल रहे है. आप के मार्गदर्शन में गुजरात की यह टीम देश-विदेश में सराहनीय प्रदर्शन कर रही है तथा गुजरात की टीम नेशनल चेम्पियनशीप में दुसरे स्थान पर (रनर्स अप) रही है.
आप सन् 2016 से “छात्र संसद – भारत” (युवा संगठन) के बॉर्ड मॅम्बर के रूप में भी युवा छात्रों की सेवा के लिए सक्रिय रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here